यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी, बीजेपी पिछड़ी
यूपी विधानसभा उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी, बीजेपी पिछड़ी
Share:

लखनऊ : 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही उतर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। गाजीपुर के जंगीपुर में किस्मती देवी ने और बिलारी से फहीम ने जीत हासिल की है। सपा की किस्मती देवी ने अपने बीजेपी प्रतिद्धंद्धी रमेश सिंह पप्पू से 22,092 मतों से जीत दर्ज की है।

बता दें कि किस्मती देवी ने अपने पति कैलाश सिंह यादव की मृत्यु के बाद पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था। किस,्मती देवी को कुल 82 हजार 316 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 60 हजार 224 वोट मिले। सपा ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाकर लड़ा था।

दर्जनों नेता व मंत्री मतदान की तिथि तक यहां डेरे जाले हुए थे। मुरादाबाद के बिलारी से जीतने वाले मोहम्मद फहीम ने शुरुआत के 17 चक्रों में हारने के बाद भी जीत हासिल कर ली है। उन्होने बीजेपी के सुरेश सैनी को हराया। फहीम को जहां 90 हजार 464 वोट मिले तो वहीं सैनी को 83 हजार 371 वोट मिले। उन्होने मतदान स्थल से निकलकर जीत की घोषणा खुद ही कर दी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -