UP Board: अब तक इतनी कॉपियों का हो चूका मूल्यांकन
UP Board: अब तक इतनी कॉपियों का हो चूका मूल्यांकन
Share:

उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं अब खत्म हो गई हैं। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को अब परिणाम का इंतजार है।आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोमवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चार केंद्रों पर शुरू हुआ है । इसके अलावा मूल्यांकन के पहले कोरोना से बचाव की क्लास में परीक्षकों को संक्रमण से बचाव के तरीके बताए जा रहे है । वहीं फिर मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है । इसके साथ ही अभी तक कितनी कॉपियां चेक हो गई हैं? और कोरोना वायरस को लेकर क्या-क्या सावधानियां बरत रहे हैं मूल्यांकनकर्ता? यहाँ है पूरी जानकारी | 

मुख्य जानकारी-

पहले दिन 30 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। ध्यान दें, ये आंकड़ें केवल सोमवार तक के हैं। 

शहर में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। पीबी इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज, केपी इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज शामिल हैं।

सोमवार को सुबह 9.30 बजे अधिकारियों की देखरेख में कोठार से उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों पर लाई गईं।

मूल्यांकन कार्य से पहले यहां परीक्षकों के साथ मीटिंग हुई। जिसमें कोरोना से बचाव के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बारे में जानकारी दी गई।

सुबह 11.30 बजे से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। पहले दिन राजकीय इंटर कालेज में 1055 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।

पीबी इंटर कालेज में 18312, केपी इंटर कालेज में 4534 और तिलक इंटर कालेज में 6468 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।

डीआईओएस सर्वदानंद ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो रहा है। पादर्शिता के साथ मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

'होम क्वारंटाइन' ही है कोरोना का बचाव, यहाँ जानें तरीका

IPL मालिकों की फ़ोन कॉन्फ्रेंस से भी नहीं निकला कोई हल

जानिये कैसे करे अपने करियर का चुनाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -