16 फरवरी से होगी UP बोर्ड परीक्षाएं, जानिए कब मिलेंगे एडमिट कार्ड?
16 फरवरी से होगी UP बोर्ड परीक्षाएं, जानिए कब मिलेंगे एडमिट कार्ड?
Share:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अ‍ब शीघ्र ही उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। टाइम टेबल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों की फाइनल परीक्षाएं 16 फरवरी से आरम्भ होंगी। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अब कुछ ही समय में जारी हो सकते हैं। संभव है कि बोर्ड अपनी ऑफिशियल पोर्टल upmsp।edu।in पर इसी हफ्ते एडमिट कार्ड रिलीज़ कर देगा।

उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 की फाइनल परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट प्रातः 8 बजे से 11:15 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 16 फरवरी से आरम्भ हो रही हैं। कक्षा 10वीं की फाइनल 03 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 04 मार्च को समाप्त होंगी। 

आपको बता दें कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 एवं 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक दो चरणों में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष तकरीबन 58 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने की उम्‍मीद है। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा के 31,16,458 विद्यार्थियों एवं 12वीं के 27,50,871 विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है। बता दें कि विद्यार्थी अपने विद्यालय से ही अपने प्रवेश पत्र पा सकेंगे। विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को प्रिंसिपल के साइन और मुहर लगे प्रवेश पत्र उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

छत्तीसगढ़: कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे कैसे हुआ करोड़ों का कोयला घोटाला ? ED ने खोले राज़

रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता पर केस दर्ज की मांग

पंजाब सिंगर श्री बराड़ को हत्या की धमकियां क्यों दे रहे कांग्रेसी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -