बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले में सीमा सुरक्षा बलों SSB की टीम ने अपनी एक कार्यवाही को अंजाम देते हुए भारत नेपाल सीमा पर से एक करोड रुपये से ज्यादा मूल्य की चरस को बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बलों SSB ने इस दौरान चरस की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी अपनी हिरासत में लिया है. एच.के. गुप्ता जो की सीमा सुरक्षा बल की नौवीं वाहिनी के कमान्डर है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ तीन लाख रुपये आंकी गई है.
यह चरस को भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की चौकी खगरनाका पर गश्ती कर रहे एक दल ने पकड़ी है. पकड़ाई गई यह चरस को तस्करी करके भारत की सीमा में लाया जा रहा था. जिसे पकड़ लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल की नौवीं वाहिनी के कमान्डर एच.के. गुप्ता ने कहा है कि पकड़ी गई चरस की मात्रा आठ किलोग्राम है.
इस दौरान एक तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है जिसका नाम राम किशन है. यह एक शातिर तस्कर है. रामकिशन कई बार चरस की तस्करी कर चूका है. पकड़ाए गए तस्कर रामकिशन को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.