'देवबंद मदरसे' में क्या करने जाता था आतंकी नदीम ? 3 माह में 18 बार मिली लोकेशन
'देवबंद मदरसे' में क्या करने जाता था आतंकी नदीम ? 3 माह में 18 बार मिली लोकेशन
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने इस्लामी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 दहशतगर्दों को महज 7 दिन में पकड़ लिया है। इनमें सहारनपुर के कुंडाकला का मोहम्मद नदीम भी शामिल है। ATS को नदीम की लोकेशन देवबंद के एक मदरसे में मिली थी। मदरसे तक वह पाकिस्तान से आए उर्दू में लिखे फिदायीन हमले वाले PDF को पढ़वाने जाय करता था। सूत्रों ने बताया है कि PDF में ही भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की प्लानिंग है। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो देवबंद मदरसे को भी इस साजिश के बारे में पता था, मदरसा यह भी जानता था कि नदीम आतंकी है, लेकिन उन्होंने किसी को इसकी भनक भी नहीं लगने दी। बता दें कि, देवबंद में इससे पहले भी कई बार आतंकियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। लेकिन इनमे से एक भी गिरफ़्तारी देवबंद की शिकायत पर नहीं हुई है। 

वहीं, पूछताछ में पता चला है कि नदीम को उर्दू और अंग्रेजी, दोनों ही भाषाएं नहीं आती हैं। इसलिए वह देवबंद मदरसा जाता था और 3 माह में 18 बार उसकी लोकेशन देवबंद के इस मदरसा में मिली है। आशंका ये भी है कि नदीम यहां से दूसरे लोगों में आतंक का बीज भी बो रहा था। नदीम का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-ए-तालिबान और पाकिस्तान के TTP से पाया गया है। नदीम को ATS ने 8 अगस्त की रात को अरेस्ट किया था। लखनऊ की ATS कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा गया। देवबंद ATS के प्रभारी सुधीर उज्जवल ने अदालत में आतंकी नदीम के रिमांड के लिए आवेदन डाला। इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और आरोपी को 12 दिन के रिमांड पर भेज दिया। ये रिमांड आज से शुरू हो रही है।

वो उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के युवाओं को बरगलाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान में भर्ती होने का दबाव बनाता था। सहारनपुर के गंगोह इलाके के गांव कुंडाकला के नदीम के मोबाइल से एक PDF फाइल भी बरामद हुई है। इसमें फिदायीन हमले का प्रशिक्षण नदीम को लेनी थी। इसके बाद उसे हमला करना था। हालांकि हमले का फरमान उसे पाकिस्तान से मिलना था, जो नहीं मिला था।

'ODI और टेस्ट क्रिकेट को बचा लो..', कपिल देव ने ICC से लगाई गुहार

'महिला ने उकसाने वाली ड्रेस पहनी थी इसलिए..', कोर्ट ने यौन शोषण के आरोपी को दे दी जमानत

दिल्ली में बेकाबू हो रहा कोरोना, संक्रमण दर ने डराया.. क्या लॉकडाउन ही उपाय ?

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -