स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए बहुत से तरीके अपनाये गए है. कुछ यूजर्स टेक्स्ट का यूज करते है तो कुछ यूजर्स पैटर्न पासवर्ड का इस्तेमाल करते है. अब स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. अब ऐसी तकनीक आ गई है कि आँखों के रेटिना से ही आपका स्मार्टफोन अनलॉक हो जाता है. कुछ समय में ऐसी तकनीक का आने वाली है जिससे आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर जैस्चर ड्रा ही करना पड़ेगा.
Buy Redmi 2 Prime From Flipkart
इस फ्री-फार्म जैस्चर पासवर्ड का यूज करके यूजर्स सिर्फ एक ड्रा से ही अपने स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक कर सकते है. यह तकनीक टेक्स्ट और बाकि के पासवर्ड का ही ऑप्शन माना जा रहा है. टच स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए यह पासवर्ड बहुत अच्छा है.
Buy Xiaomi Redmi Note Prime (White, 16 GB) From Amazon
कोई भी आपके पासवर्ड को याद नही रख पायेगा. फ्री-फार्म जैस्चर पासवर्ड से आपके स्मार्टफोन का डेटा सुरक्षित रहेगा. कोई भी उसे चुरा नही सकेगा.