भारत का नम्बर 1 बिस्कुट ब्रांड है Parle G
भारत का नम्बर 1 बिस्कुट ब्रांड है Parle G
Share:

भारत के लगभग सभी इंसान ऐसे हैं, जिन्होंने Parle G खाया है. शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जिसने Parle G नहीं खाया होगा. सबसे पुराना और सबसे बेहतरीन बिस्कुट Parle G ही है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी की पहली पसंद बना हुआ है. लोगों की सुबह भी Parle G से ही होती है और शाम को तो एक पैकेट लगता ही है. कई लेखकों ने अपनी शायरी और कविताओं में भी इसका ज़िक्र किया है. चाय की चुस्कियों के साथ Parle G को डुबो-डुबो कर खाने का मज़ा ही कुछ और है. यानी कहा जाए तो हमारी ज़िन्दगी में Parle G ने बेहद ही अहम् भूमिका निभाई है. तो आइए आज इस खबर के माध्यम से जानते हैं Parle G से जुड़ी कुछ रोचक बातों को, जो शायद आपको भी नहीं पता होंगी.

1. Parle G की ख़ास बात यह है कि ईतने साल गुज़र जाने के बावजूद उन्होंने कभी भी अपना Logo चेंज नहीं किया.

2. साल 1982 में Parle G ने अपना पहला एडवर्टाइज़मेंट दिया था, जिसमें एक बूढ़े दादा और एक बच्चे को दिखाया गया था.

3. साल 2001 में Parle G का पैकेट प्लास्टिक के रैपर में आने लग गया था. क्योंकि इससे पहले वह वैक्स के काग़ज़ के पैकेट में आता था.

4. सबसे रोचक बात यह है कि भारत में Parle G पहले नम्बर पर बिकने वाला बिस्कुट है. भारत में लगभग 70% बिस्कुट Parle ही बना.

पापा ने डांटा तो बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत

सोनम की मेंहदी रस्म में पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स

सोनम के अलावा इन स्टार्स के हाथ भी रचा चुकीं हैं वीना नागदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -