विश्वविद्यालयों में भरे जायेंगे शिक्षकों के रिक्त पद
विश्वविद्यालयों में भरे जायेंगे शिक्षकों के रिक्त पद
Share:

वाराणसी :  देश के विश्वविद्यालय में उन सभी विषयों संबंधित शिक्षकों के पदों को भरने का प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, जो लंबे समय से रिक्त पड़े हुये है। यह निर्देश केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिये है। वे यहां केन्द्रीय विवि के कुलपतियों की बैठक में हिस्सा लेने आये थे।

उन्होंने कहा है कि इन सभी रिक्त पदों को दो माह के भीतर भर लिया जायेगा। जावड़ेकर ने यह माना है कि देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है और इसका सीधा असर विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य पर होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जावड़ेकर ने कहा कि दो माह के अंदर रिक्त पड़े पदों की पूर्ति हर हाल में कर दी जाये।

बैठक में यह भी कहा गया कि जिस तरह से विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसी तरह से शिक्षकों का भी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कुलपतियों की बैठक में देश भर से 40 से अधिक विवि के कुलपतियों ने हिस्सा लिया था।

दो छात्रों की मौत के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में हंगामा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -