नई दिल्ली - नव नियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री अनुप्रिया पटेल ने अपने नाम वाले कथित फर्जी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट डाले जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से करते हुए जांच की मांग की.इस ट्वीट में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर निशाना साधा गया था.इस मामले में कांग्रेस नेभी बीजेपी पर निशाना साधा.
कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुई सबसे युवा मन्त्री अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली कमिश्नर आलोक कुमार वर्मा को पत्र लिखकर विशेष रूप से' एट द रेट अनुप्रिया अंडरस्कोर पटेल ' नाम के एक हैंडल से किये गए विवादास्पद ट्वीट का जिक्र किया गया .जिसमें एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया था.बाद में इसे हटा दिया गया.
यूपी के मिर्जापुर से पहली बार सांसद बनी 35 वर्षीय अनुप्रिया ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा गया कि मेरे नाम से कई फर्जी ट्विटर खाते हैं जिनका इस्तेमाल कर मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को ख़राब किया जा सकता है .मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल ' एट द रेट अनुप्रिया एस पटेल ' है . जिस फर्जी ट्विटर से अपमानजनक ट्वीट किया गया है उसकी जल्द से जल्द जांच करें .. उधर कांग्रेस ने अनुप्रिया के कथित विवादास्पद ट्वीट पर सवाल उठाकर बीजेपी पर निशाना साधा.