जल्द होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, कृषि कानून वापसी के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जल्द होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, कृषि कानून वापसी के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
Share:

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया था। उनके ऐलान के बाद अब यह खबर सामने आई है कि इस बुधवार होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि कानून को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। जी दरअसल कानून वापसी का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, 'हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं। कानून वापस ले रहे हैं लेकिन हम अपने प्रयासों के बावजूद किसानों के हित की बात कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। इसको समझाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन हम असफल रहे।'

आप सभी जानते ही होंगे कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय ले किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में अब सरकार के इस फैसले से उन्हें आखिरकार राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के साथ अभी भी कई मुद्दों पर बात बाकी है। आप सभी देख सकते हैं कि कानून वापसी के ऐलान के बाद भी किसान नेताओं ने सरकार पर पूरी तरह भरोसा नहीं दिखाया है।

बीते दिनों ही किसान नेता राकेश टिकैत ने तंज करते हुए यह कहा था कि, 'प्रधानमंत्री को इतना मीठा भी नहीं होना चाहिए। 750 किसान शहीद हुए, 10 हजार मुकदमे हैं। बगैर बातचीत के हम कैसे चले जाएं। प्रधानमंत्री ने इतनी मीठी भाषा का उपयोग किया कि शहद को भी फेल कर दिया। हलवाई को तो ततैया भी नहीं काटता। वह ऐसे ही मक्खियों को उड़ाता रहता है।'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्र के सामने रखी ये मांग

'लगे हाथ चीनी कब्जे की सच्चाई भी स्वीकार कर लें PM।।', कृषि कानून के बाद राहुल गांधी की नई मांग

किसानों के समर्थन में उतरी JJP, की ये मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -