हम भारतीय हर जगह अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर होते है. अगर आप भी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको भी कभी न कभी UNESCO के डिक्लेरेशन मेसेज मिले होंगे. इन मेसेजस पर यकीन करना तो मुश्किल होता ही है. साथ ही कभी कभी तो इन मेसेजस पर हंसी भी आजाती है.
हम आपके लिए भारतीय द्वारा शेयर किये गए UNESCO के डिक्लेरेशन मेसेजस के बारे में बताने जा रहे है. जिसके बारे में खुद UNESCO को कोई खबर नहीं होगी.
ये 18 तस्वीरें बताती हैं कि क्यों नही छोड़ना चाहिए बच्चों को पिता के साथ