इस राज्य में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी, आंकड़े कर देंगे हैरान
इस राज्य में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी, आंकड़े कर देंगे हैरान
Share:

पटना: केंद्र एवं प्रदेश सरकार रोजगार को लेकर कई दावें करती हैं. मगर इस बीच नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (NCSP) ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो सरकारी दावों की पोल खोल रहे हैं. NCSP के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 1 वर्ष में बिहार में बेरोजगार युवाओं के आँकड़े में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. वही मार्च 2021 तक प्रदेश में वेबसाइट पर रजिस्टर्ड बेरोजगार युवाओं का कुल आँकड़ा 78,00,259 था तथा बीते 10 महीनों में यह आंकड़ा 2,67,635 हो गया है. NCSP एक सरकारी पोर्टल है जहां बेरोजगार युवा अपना नाम दर्ज कराते हैं, तथा प्रदेश सरकारें एवं केंद्र उन्हें उनके प्रोफाइल के मुताबिक और भर्ती प्रक्रियाओं के जरिए नौकरी प्रदान करती हैं.

वही आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 2020 की तुलना में 2021 में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 3 गुना ज्यादा था. अक्टूबर 2021 में अधिकतम 63,524 व्यक्तियों ने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराया. इसके अतिरिक्त जून 2021 में 7,967, जुलाई में 18,017, अगस्त में 20,968, सितंबर में 53,906, नवंबर में 62,983, दिसंबर में 20,766, तथा इस वर्ष जनवरी में 13,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

साथ ही आंकड़ों में आगे बताया गया है कि बीते 10 माहों में 222 ट्रांसजेंडरों (Transgender) ने भी पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया है. सर्वाधिक 28 ट्रांसजेंडरों ने वैशाली जिले से, अररिया से दो, औरंगाबाद से चार, बांका से एक, बेगूसराय 11, भोजपुर 4, भागलपुर 1, जहानाबाद 1, कैमूर 5, कटिहार 8, खगड़िया 2, किशनगंज 1, लखीसराय 6 से अपना नाम दर्ज कराया. मधेपुरा 3, मधुबनी 1, मुंगेर 5, मुजफ्फरपुर 13, नालंदा 9, नवादा 3, पश्चिम चंपारण 4, पटना 11, पूर्वी चंपारण 13, पूर्णिया 3, रोहतास 4, समस्तीपुर 8 तथा सारण से 9 ने नाम दर्ज कराया है.

क्या आपके मोबाइल में भी जल्दी खत्म हो जाता है इंटरनेट डेटा? तो अपनाएं ये तरीका

इस एक एप को डाउनलोड करते ही फ्री चलने लगेगा आपका इंटरनेट

मोबाइल डेटा ख़त्म होने के बाद कैसे इस्तेमाल कर सकते है 'फ्री इंटरनेट'? यहां जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -