सामाजिक पंचायत के दबाव में प्रेमी-प्रेमिका बने भाई-बहन
सामाजिक पंचायत के दबाव में प्रेमी-प्रेमिका बने भाई-बहन
Share:

बीना(सागर): इसे गांवों की सामाजिक पंचायतों का खौफ कहें या नियमों का पालन, कि अपनी मर्जी से किये गए किसी कार्य को यदि समाज की पंचायत मना कर दे तो उसके आदेश को मानना जरुरी हो जाता है अन्यथा सामाजिक बहिष्कार का खतरा बना रहता है|

ऐसा ही एक मामला सागर जिले के बीना के पास बसाहारी टांडा गांव का सामने आया है जहाँ एक ही गोत्र के प्रेमी युगल को समाज की पंचायत के सामने भाई-बहन बनना पड़ा. समाज के सामने पंचो ने प्रेमी के हाथ पर लड़की से राखी बंधवा दी. पंचो के इस फैसले पर पूरा बंजारा समाज सहमत हो गया|

हुआ यूँ कि बसाहारी टांडा गांव में बंजारा कबीले से रविवार को गुमान पिता भूरा बंजारा अपने ही गोत्र की लड़की को भगा ले गया था. समाज से बहिष्कृत होने के डर से समाज की पंचायत बैठी जिसमें कुटुंब के मुखिया धर्मा बंजारा, जेसा बंजारा, लालू बंजारा और उदा बंजारा ने पूरे समुदाय की ओर से फैसला सुनाया कि लड़का दो दिन में लड़की को वापस लाए. ऐसा नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा|

पंचायत के दबाव में प्रेमी युगल शुक्रवार की शाम को घर लौट आए. शनिवार को हुई पंचायत में पंचो ने अपने अपने तर्क देते हुए कहा कि गुमान औेर विवाहित होते हुए भी लड़की ने कबीले की परम्परा के खिलाफ काम किया है. सजा के तौर पर दोनों को जीवन भर भाई-बहन का रिश्ता निभाना होगा. पंचायत के दबाव में मुखियाओं का आदेश मानना पड़ा. भरी पंचायत में लड़की ने अपने प्रेमी के हाथ पर राखी बाँधी और परम्परा के अनुसार लड़के ने प्रेमिका को उपहार में 100 रुपए देकर उसके पैर छुए|

पंचायत ने यह भी फैसला सुनाया कि दोनों की दोनों की पहली गलती है इसलिए माफ़ किया जा रहा है. यदि दुबारा ऐसी गलती की तो दोनों का मुंडन कर गांव में घुमाया जाएगाताकि कबीले की परम्परा के विरुद्ध कोई भी अपने ही गोत्र की लड़कियों पर बुरी नजर न डाल सके. पंचायत के फैसले को दोनों पक्षों के परिजनों ने स्वीकार कर लिया|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -