गोपाल कांडा के समर्थन पर उमा भारती का वार, कहा- 'चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता'
गोपाल कांडा के समर्थन पर उमा भारती का वार, कहा- 'चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता'
Share:

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के परिणामों को लेकर पार्टी को बधाई दी है। इसके साथ ही उमा भारती ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय MLA गोपाल कांडा का समर्थन लेने की कथित खबरों पर भी भाजपा को हिदायत दी है। उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, ये कानून के आधार पर निर्धारित होगा, किन्तु उनका चुनाव जीतना उन्हें अपराधों से बरी नहीं करता है। 

इसके साथ ही उमा भारती ने कहा है कि चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।'

एक अन्य ट्वीट में उमा भर्ती ने कहा है कि, 'मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।'

किशनगंज के मतदाताओं को ओवैसी ने कहा शुक्रिया, बोले- हम निराश नहीं करेंगे

हरियाणा चुनाव: पिता अजय चौटाला से तिहाड़ में मिलने जा सकते हैं दुष्यंत, सरकार को लेकर होगी चर्चा

6 निर्दलीय विधायकों ने दिया भाजपा को समर्थन, कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं खट्टर- सूत्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -