अपनी ही पार्टी पर बरसीं उमा भारती, कहा- भाजपा को समझ आ गया होगा, घमंड नहीं करना है...
अपनी ही पार्टी पर बरसीं उमा भारती, कहा- भाजपा को समझ आ गया होगा, घमंड नहीं करना है...
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में प्रस्तावित उपचुनावों को लेकर राजगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उमा भारती ने मंच से अपनी ही पार्टी पर पिछले चुनाव में सरकार नहीं बनने को लेकर निशाना साधा। उमा भारती ने कहा कि भाजपा को समझ में आ गया, अब घमंड नहीं करना है। भाजपा और जनता, दोनों को जोर का झटका धीरे से लगा।

उमा भारती ने पिछले चुनाव में भाजपा की सरकार न बनने को लेकर इशारों ही इशारों में कहा कि भाजपा की हार की वजह कहीं ना कहीं "घमंड" थी। राजगढ़ में उपचुनाव को लेकर ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया में भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह के समर्थन में सभा करने पहुंची था।  उमा भारती ने कहा कि, 'यह झटका बहुत जरूरी भी था, क्योंकि भाजपा को समझ में आ गया कि हमको अब घमंड नहीं करना है। जनता हमारे पट्टे में नहीं लिखी है, जो हमको हमेशा वोट देती रहेगी। ये भाजपा के समझ में आ गया और लोगों को भी ये समझ में आ गया कि भाजपा से अच्छी पार्टी पूरे भारतवर्ष में नहीं है।'

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम ने आगे कहा कि दोनों का प्यार एक-दूसरे के प्रति वापस लौट आया है। दोनों को एक-दूसरे की कीमत समझ में आने लग गई है। अब शिवराज जी फिर से सबको प्यारे लगने लगे। हमारे सीएम आप सबको प्रिय लगने लगे और हमें भी समझ में आ गया है कि गलती कहां हुई थी।'

मुंगेर की घटना के बाद नितीश सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं - कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों पर FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई

बिहार चुनाव: नितीश कुमार पर जमकर बरसे पप्पू यादव, बोले- अब कुशासन पर उतर आए हैं सुशासन बाबू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -