अखिलेश पर भड़कीं उमा बोलीं, कहा- 'उन्हें परिणाम भुगतना होगा'
अखिलेश पर भड़कीं उमा बोलीं, कहा- 'उन्हें परिणाम भुगतना होगा'
Share:

लखनऊ: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने एक बार फिर से सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपने निशाने पर लिया है। जी दरअसल उन्होंने अखिलेश के चिलमजीवी वाले बयान पर अपना गुस्सा जताया है। उमा भारती का कहना है कि, 'राजनीति में आमर्यादित भाषा का प्रयोग करना अखिलेश यादव को एक बार फिर बहुत भारी पड़ने वाला है।'

जी दरअसल बीते शनिवार के दिन उमा भारती ने पत्रकारों से वार्ता की। इसी वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, 'वह गंगा के किनारे ही प्रवास कर रही हैं। वह बनारस से राठ जा रही हूं, वह जब तेरह साल की थीं तबसे ब्रह्मानंद जी के संपर्क में आईं, उनकी महिमा धीरे-धीरे मेरे मन में बैठती गई।' वहीं इस दौरान अखिलेश के चिलमजीवी भाषा के प्रयोग पर उन्होंने कहा, 'वह असभ्य भाषा प्रयोग कर रहे हैं उसका उन्हें परिणाम भुगतना होगा। अपने आपको बड़ा होशियार समझना उनकी भूल है। उसकी चार सौ सीटों पर जीत की दावेदारी हवा हो जाएगी, भाजपा आने वाले चुनाव में पहले से भी अधिक सीटें जीतेगी। भाजपा हरदम छोटे राज्यों की पक्षधर रही है।'

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव ने इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाया था। वर्ष 2017 में वह बात लोगों को चुभ गई थी। अपने आपको घमंडी, होशियार व बड़े खानदान का समझना अच्छा नहीं है। ऐसे लोग औंधे मुंह गिरते हैं। वहीं इसी दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या काशी के बाद मथुरा की बारी वाले बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। उन्होंने कहा, 'मथुरा के बारे में भूमिका पार्टी तय करेगी, हम सभी के लिए यह आस्था का विषय है।'

दिल्ली में हल्की बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, एकदम से गिरेगा टेम्परेचर

जम्मू कश्मीर में बर्फ़बारी का अलर्ट, पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

'IG को बताओ या भूपेश बघेल को, मुझे फर्क नहीं पड़ता..', छत्तीसगढ़ से SP का ऑडियो वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -