नाखूनों के लिए काफी ट्रेंडी है अल्ट्रा वॉयलेट लैंप मैनीक्योर, लेकिन जान लें नुकसान
नाखूनों के लिए काफी ट्रेंडी है अल्ट्रा वॉयलेट लैंप मैनीक्योर, लेकिन जान लें नुकसान
Share:

नेल मैनीक्योर का ट्रेंड इन दिनों बढ़ता जा रहा है. इससे हाथ सुंदर बनते हैं और आकर्षक दिखाई देने लगते हैं. वैसे तो कई तरह के नेल मैनीक्योर होने लगे हैं जो आपके हाथों को सुंदर बनाते हैं लेकिन उनके नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते. आजकल अधिकतर सैलून मैनीक्योर के दौरान अल्ट्रा वॉयलेट लैंप का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मैनीक्योर के बाद महिलाएं जेल नेल एक्सटेंशन करना पसंद करती हैं लेकिन जेल नेल एक्सटेंशन को सूखने में वक्त लगता है इसलिए इसे जल्दी सुखाने और सेट करने के लिए हाथ को उसमें रखना पड़ता है. ये सभी का फेवरेट होता जा रहा है इसलिए आज हम औपको इससे जुडी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. 

यूवी किरणों से कैसे बचें

- यदि आप एंटीबायोटित, गर्भ निरोधक और एस्ट्रोडन आदि की दवाइयां ले रहे हैं तो आप इसके विकल्प के रूप में एयर ड्रायर का प्रयोग करें. ये दवाएं यूवी किरणों के कारण त्वचा को अधिक संवेदनशील बना देती हैं. 

- अगर आप किसी सप्लीमेंट का प्रयोग कर रही हैं तो आपको इस लैंप से दूर ही रहना चाहिए. 

- लैंप का इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा पर से सभी तरह के कॉस्मेटिक, परफ्यूम और स्किन केयर आदि उत्पादों को अपनी त्वचा से स्किन से साफ कर दें क्योंकि इस तरह की चीजें यूवी किरणों को त्वचा के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती है. 

- यूवी प्रोटेक्शन ग्लव्स (दस्ताने) को अंतिम छोर से काटने के बाद ही अपने हाथ लैंप में रखें. इस तरह यूवी किरणें केवल नाखूनों पर पड़ेंगी.

- कम से कम एसपीएफ 15 या इससे अधिक वाली सनस्क्रीन का प्रयोग करें. 

- इस बात का ध्यान रखें कि नेल क्यूरिंग सेशन आठ मिनट से लंबा न हो. कई सैलून अंडर क्योर से ज्यादा ओवर क्योर को तवज्जो देते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ जरूरत से ज्यादा समय तक लैंप के अंदर ना रहें.

- ध्यान रखें कि लैंप में हाथ डालने से पहले आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश न लगी हो. 

- अगर आपको नाखूनों पर कोई डैमेज दिख रहा है तो एयर ड्रायर का इस्तेमाल करें और यूवी लैंप को नजरअंदाज कर दें.

प्रेग्नेंट लेडी भी अपने स्टाइल को इस तरह रख सकती हैं बरक़रार

कॉलेज फैशन के लिए लड़कियां वार्डरोब में शामिल करें ये ऑउटफिट्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -