पुलवामा हमला: उज्जैन में पाकिस्तान का जमकर विरोध, कराची और लाहौर होटल का नाम बदलने की मांग
पुलवामा हमला: उज्जैन में पाकिस्तान का जमकर विरोध, कराची और लाहौर होटल का नाम बदलने की मांग
Share:

उज्जैन: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर  हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश नज़र आ रहा है. ऐसा ही आक्रोश उज्जैन जिले में भी देखने को मिला. जहां पकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कई स्थानों पर पकिस्तान का झंडा जलाया गया तो कई स्थानों पर शहीद जवानों के लिए मार्च भी निकाला गया, किन्तु इसी बीच जिले में कुछ ने उज्जैन की पुरानी होटलों में शुमार कराची होटल और लाहोरी होटल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और होटलों का नाम बदलने की मांग की.

पुलवामा हमले को लेकर व्हॉट्सएप पर लिख दिया 'पाकिस्तान जिंदाबाद', गिरफ्तार

ऐसे में जैसे ही होटल के मालिकों ने होटल के नाम को लेकर बढ़ते विरोध को देखकर दोनों ही दुकानों पर उनके मालिकों ने कपड़ा डाल दिया, ताकि दुकान का नाम देखकर प्रदर्शनकारी किसी तरह की क्षति न पहुंचाएं. दरअसल, उज्जैन में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है, लेकिन एक विरोध पाकिस्तानी शहरों के नाम को लेकर भी था. 

बेहद रोमांचक होगा राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

आपको बता दें कि उज्जैन में गत कई वर्षों से कराची और लाहोरी नाम की दो होटल हैं, किन्तु आतंकी हमले के बाद उज्जैन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने इन होटल के नाम बदलकर कोई दूसरा नाम रखने की मांग की है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर न केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक भारतवासी चाहता है कि पाकिस्तान का नाम भारत से मिट जाए.

खबरें और भी:-

सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

आरबीआई ने चार गवर्नमेंट बैंकों पर ठोंका पांच करोड़ का जुर्माना

अजमेर में आयोजित सेवादल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -