बिना नाम बताए अजमेर के दानदाता ने महाकालेश्वर को भेंट किये 36 किलो चांदी के आभूषण
बिना नाम बताए अजमेर के दानदाता ने महाकालेश्वर को भेंट किये 36 किलो चांदी के आभूषण
Share:

उज्जैन: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान के अजमेर से दर्शन हेतु पधारें दानदाता द्वारा रजत आभूषण व पूजन में उपयोग होने वाली वस्तुएँ दान की गई। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत दानदाता ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित श्री लोकेश शरदचंद्र व्यास की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान हेतु रजत आभूषण व पूजन में उपयोग होने वाली वस्तुएँ दी। इस लिस्ट में 1 नग मुकुट मय किरण, 1 नग मुण्ड माला , 1 नग चांदी के बिल्वपत्र की माला, 1 जोड़ कुंडल, 1 नग छत्र, 14 कटोरी( छोटी-बड़ी), 1 नग पंचारती, 1 नग मत्स्य आरती, 1 नग कपूर आरती , 3 थाली , 1 नग पंचपात्र, 1 नग आचमनी , 2 नग चवँर चांदी में मढ़े हुए, 1 पाटला चांदी से मढ़ा , 1 नग त्रिपुंड व 1 नग छोटा मुकुट शामिल रहा जिसे दान दिया गया।

वहीँ इस दौरान दानदाता द्वारा नाम गुप्त रखने की मंशा भी जाहिर की गई है। बताया जा रहा है सभी वस्तुओं का वजन लगभग 36 किलो 700 ग्राम है, और सभी की राशि लगभग 25 लाख रुपए है। बताया जा रहा है दानदाता द्वारा विधिवत पूजन करवाने के बाद रजत आभूषण श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किये गए। वहीँ उनको मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा प्राप्त किया गया और दानदाता को समिति की कोठार शाखा द्वारा विधिवत रसीद दी गई।

इस दौरान पं. भावेश व्यास, पं. तिलक व्यास, पं. विनोद व्यास आदि उपस्थित रहे। आप सभी जानते ही होंगे यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि कई ऐसे दानदाता है जिन्होंने महाकाल मंदिर में भोले बाबा को सजाने के लिए यह सब दिया है। आपको पता ही होगा श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान भी करते हैं।

अफगानी होने के कारण बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री को लोगों ने किया था ट्रोल

'दो पैसे की प्याली गई, पर कुत्ते की जात पहचानी गई..', मुनव्वर राणा पर कुमार विश्वास का तंज ?

बड़ी खबर: आज गुजरात के सोमनाथ से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -