खुद की उम्र से अधिक बच्चे हैं इस महिला, जानकर हैरान रह जायेंगे
खुद की उम्र से अधिक बच्चे हैं इस महिला, जानकर हैरान रह जायेंगे
Share:

एक औरत के लिए सबसे खुशी का पल होता है जब वो मां बनती है. यह पल उसके लिए बेहद ही ख़ुशी का होता है. उसके लिए सबसे अनूठा एहसास होता है. लेकिन हम ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इतने बच्चे हैं कि कोई सामान्य इंसान तो परेशान ही  हो जाये. आज हम बात करेंगे युगांडा की मरियम की इनके बारे में सुन कर आपके होश उड़ जायेंगे. 37 साल की उम्र में मरियम 38 बच्चों को जन्म दे चुकी है. एक-दो नहीं बल्कि 38 बच्चों की मां हैं. सुनकर हैरानी हुई  होगी लेकिन ये सच है. 

आपको  बता दें, मरियम ने पहली बार 13 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. मरियम ने जब शादी की थी तो इनकी उम्र महज 12 साल की थी. अब इनकी उम्र 37 साल है और ये अब तक 38 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. युगांडा के मुकोनो डिस्ट्रिक्ट के कबिम्बिरी गांव की रहने वाली मरियम को लोग बच्चे पैदा करने की मशीन कहते हैं.  मरियम ने अब तक 6 बार जुड़वां, 4 बार तिड़वां और 3 बार क्वाड्रप्लेट्स को जन्म दिया है. इस बारे में मरियम का कहना है कि उनके पिता ने अलग-अलग महिलाओं से कुल 45 बच्चे पैदा किए थे. एक डॉक्टर के मुताबिक मरियम में भी अपने पिता के ही जीन्स आए हैं, जिसकी वजह से वो इतने बच्चों को जन्म दे पाई हैं. 

इस मामले में मरियम ने बताया कि जब बच्चों की संख्या ज्यादा होने लगी तो उन्होंने बर्थ कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर्स से भी सलाह ली थी, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया.डॉक्टरों का कहना है कि अगर वो मां नहीं बनेगी तो उनकी जान को खतरा हो सकता है, क्योंकि उनकी बॉडी में बहुत ज्यादा अंडे बनते हैं. हालांकि बहुत से डॉक्टरों का मानना है कि मरियम को गलत सलाह दी गई, अगर वो परिवार नियोजन के कुछ अन्य तरीकों को अपनाती तो गर्भधारण से बच सकती थीं.

करोड़ों में बिकी दुनिया की सबसे महंगी चाबी..

Video : माँ के गर्भ में लड़े जुड़वाँ बच्चे, देखकर सभी हैं हैरान

Video : कोबरा जैसे सांप को Kiss करता है ये शख्स, देखकर काँप जायेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -