लाइव कॉन्सर्ट के दौरन उदित नारायण की ओछी हरकत...फीमेल फैन को किया होटों पर किस, जमकर हुए ट्रोल

लाइव कॉन्सर्ट के दौरन उदित नारायण की ओछी हरकत...फीमेल फैन को किया होटों पर किस, जमकर हुए ट्रोल
Share:

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण को आज के वक़्त में भला कौन नहीं पहचानता, अपनी मखमली आवाज के माध्यम से वह लाखों करोड़ों लोगों के पसंदीदा सिंगर बन गए है, यहां तक कि आज भी उदित नारायण लोगों के लिए उनके फेवरेट सिंगर में से एक है। हालांकि इस वक़्त उदित नारायण ने ऐसा कांड कर डाला कि उन्हें बुरी तरह से नेटिजेंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। खबरों का कहना है की  उदित नारायण का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें उदित नारायण अपनी एक महिला फैन के होंठ पर ही किस करते हुए दिखाई दिए, बस फिर क्या था, इस वीडियो को देखते ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लग गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उदित नारायण के लेटेस्ट लाइव कॉन्सर्ट का ये वीडियो इस समय चर्चा के लिए हॉट टॉपिक बन चूका है। वीडियो में उदित नारायण स्टेज पर गाना गाते हुए दिखाई दे रहे है, जब उदित नारायण गाना गा रहे थे, तभी अचानक कुछ महिला फैन उनके पास मिलने के लिए आ जाती  हैं, इतना ही नहीं उदित नारायण से हाथ मिलाकर, उनके साथ सेल्फी भी लेती हुई , तभी अचानक से उदित नारायण महिला के होठों पर KISS कर लिया। उदित नारायण का ये किसिंग वीडियो पूरे इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है और अब यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे है।

 

लोगों ने किया ट्रोल : खबरों का कहना है की उदित नारायण का महिला फैन की होठों पर किस करने वाला वीडियो इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया और इसके बाद से ही वह सिंगर को लताड़ लगा रहे है। एक यूजर ने सिंगर की इस हरकत पर क्रोधित होते हुए कहा है की , "बुड्ढा रंगीला हो गया।" दूसरे ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है की, "70 साल के बुड्ढे भी ठरकी हो गए हैं आज कल।" तीसरे ने अपनी बात रखी और कहा, "बाप बेटे दोनों ही ऐसे ही हैं।" चौथे ने लिखते हुए कहा है, "कितना घटिया आदमी है।" वहीं एक ने लिखा, "मैं इसकी कितनी रिस्पेक्ट करती थी।" इसी तरह अब तो उदित नारायण के फैंस भी उनके दुश्मन बन बैठे हैं। हालांकि अब तक इस मामले में उदित नारायण का किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -