हिन्दुस्तान में इस कंपनी ने उतारा दमदार ब्लूटूथ टावर स्पीकर, अब यह समस्या हुई खत्म
हिन्दुस्तान में इस कंपनी ने उतारा दमदार ब्लूटूथ टावर स्पीकर, अब यह समस्या हुई खत्म
Share:

यदि आप अपने घर या पार्टी के लिए किसी स्पीकर की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आपकी यह जरूरत काफी कम कीमत में पूरी हो जाएगी. बता दें कि UBON ने नया ब्लूटूथ टावर स्पीकर TW-9095 लांच कर दिया है. इस स्पीकर में ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं इसका मूल्य 14,999 रुपये है. जबकि इस इस स्पीकर का आउटपुट 10000 PMPO (पीक मैक्सिमम क्षमता आउटपुट) है.

जानकारी है कि इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट के अतिरिक्त प्रमुख ई-कॉमर्स साइट पर भी हो रही है. यह काफी शानदार स्पीकर बताया जा रहा है. यूबॉन टावर स्पीकर की खासियतों पर नजर डालें तो इसका लुक सुन्दर है. इस स्पीकर में 4Ohm का सब-वूफर है. वहीं इनके अतिरिक्त इसके बीच वाले स्पीकर में 6.5 इंच का वूफर इनबिल्ट है. अतः आप इस स्पीकर को एंड्रॉयड व ऐप्पल डिवाइस के जरिए प्ले कर सकते हैं. बता दें कि यह ब्लूटूथ के 2.1 व इससे ऊपर के सभी वर्जन को सपोर्ट करने में सक्षम है. 

इससे पहले यह कंपनी भारत में पिछले माह अपना पहला सोलर पावरबैंक लांच कर चुकीहै. वहीं यूबॉन के इस सोलर पावरबैंक का नाम SL-6067 है और इसका मूल्य 1,299 रुपये रखाहै. बता दें कि यह पावरबैंक ब्लैक व व्हाइट कलर वेरियंट में आपको मिलेगा. और इसे आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं. 

ये आंकड़ें हैं गवाह, फेसबुक से कितना प्यार करते हैं यूजर्स ?

पोर्टोनिक्स ने पेश किया बेहतरीन ब्ल्यूटुथ हेडफोन 'मफ्स जी', कीमत 2 हजार रु से भी कम

JIO की नई तैयारी, 50 करोड़ लोगों को मिलेंगे सस्ते स्मार्टफोन

अभी शुरू नहीं हुई nokia 8.1 की बिक्री, लेकिन आ गई है 6GB रैम वेरिएंट की लॉन्चिंग डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -