बदलते मौसम में अपने लुक को बदलें इन स्कार्फ़ स्टाइल से
बदलते मौसम में अपने लुक को बदलें इन स्कार्फ़ स्टाइल से
Share:

आप जानते ही हैं स्कफ आपके लुक को एक अलग ही तरह का स्टाइल देता है. लड़कियां स्कार्फ की मदद से खुद को अलग लुक देने और अपनेआप को बेहतरीन बनाने का काम करती हैं. वैसे भी अब मौसम ठंडा हो चुका है और स्कार्फ़ लड़कियां हमेशा ही अपने साथ रखती हैं. इसे अगर अलग अलग तरह से पहन लिया जाये तो ये एक नई स्टाइल दे सकता है. आज हम आपके लिए स्कार्फ को बांधने के कुछ बेहतरीन तरीके लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएँगे. 

क्लासिक नौट
इस के लिए स्कार्फ को लंबाई में फोल्ड करें. इसे गरदन में लपेटें. नौट बनाएं तथा इस में दोनों सिरों को नौट में डाल कर आगे की तरफ लटकने के लिए छोड़ दें. क्लासिक नौट को वैस्टर्न के साथसाथ इंडियन ड्रैसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

बैग स्टाइल
इस स्कार्फ को पहनने के बजाय इस की बैग के हैंडल पर नौट बांधें. यह स्कार्फ आप की ड्रैस और बैग से मैचिंग होना चाहिए तभी यह आप की खूबसूरती बढ़ाएगा.

रैट्रो हेयर ऐक्सैसरीज स्टाइल
इस में स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह बांधा जाता है और स्कार्फ के दोनों छोर की नौट बो का आकार लिए सिर के किनारों पर रहती है या फिर स्कार्फ को हेयरबैंड की तरह पहनने के बाद स्कार्फ के दोनों छोरों को गरदन के पीछे की तरफ हेयरपिन से बांध लिया जाता है.

ट्राइएंगल शेप
इस शेप के लिए स्क्वायर शेप का स्कार्फ यूज करें. स्कार्फ को इस तरह फोल्ड करें कि ट्राएंगल शेप आ जाए. गरदन में इस तरह लपेटें कि इस का एक कोना सामने की तरफ लटके. इसे जींस और टीशर्ट के साथ पहनें.

घर पर बनाएं शावर जेल, स्किन को होगा फायदा

हेयर कंडीशनर के बारे में पता होनी चाहिए ये बातें..

आम भी दे सकता है आपको खूबसूरती, जानें कैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -