जानें कौनसा लाफिंग बुद्धा आपके लिए रहेगा शुभ
जानें कौनसा लाफिंग बुद्धा आपके लिए रहेगा शुभ
Share:

किसी को तोहफा देने की बात आती है तो लोग ये सोचते हैं कि कोई ऐसी चीज़ दें जिससे उनके घर म शांति बनी रही. इसके लिए व्यक्ति घर में सकारात्मकता का संचार करने वाले हर उपाय को अपनाता हैं. इन्हीं सकारात्मकता लाने वाली चीजों में एक है चाइनीज वास्तु शास्त्र अर्थात फेंगशुई में बताया गया लाफिंग बुद्धा जो कि घर में समृद्धि और शान्ति के लिए लाया जाता हैं और तोहफे में भी दिया जाता हैं. ऐसे में हम आपको बता ने जा रहे हैं कि कौनसा लाफिंग बुद्धा किस काम के लिए सही रहता हैं. 

बैग लिए हुए लाफिंग बुद्धा
बिजनेस में मुनाफा बढ़ाने के लिए दुकान और ऑफिस में थैला के साथ लाफिंग बुद्धा रखना बढ़िया होता है. इसे रखने से नजर भी नहीं लगती.

ड्रैगन संग बैठे लाफिंग बुद्धा
ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर-दुकान में रखने से भी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर भागती है. चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई केअनुसार इसे रखने से जादू-टोने का असर नहीं होता.

हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा
सबसे शुभ हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा मानी जाती है. इसे घर के मुख्य कमरे में रखना चाहिए. लाफिंग बुद्धा की इस मूर्ति में हर तरह की सुख-समृद्धि पाने के राज छुपे हुए होते हैं.

धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति
कार्यक्षमता और कुशलता को बढ़ाने के लिए धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है.

दोनों हाथ को ऊपर उठाएं लाफिंग बुद्धा
अपने दोनों हाथों को उठाएं लाफिंग बुद्धा को घर और दुकान पर रखने से तरक्की मिलती है. इस आकार के लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से पैसों का कमी नहीं होती.

लेटे हुए लाफिंग बुद्धा
दुर्भाग्य से पीछा छुड़ाने के लिए घर और दुकान पर लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगानी चाहिए.

धन की पोटली के साथ लाफिंग बुद्धा
जिंदगी में पैसों की कमी को दूर करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा का रखना शुभ होता है.

बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा
चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार परिवार की सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए घर पर बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति शुभ मानी गई है. संतान प्राप्ति के लिए भी घर पर बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा रखा जाता है.

ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा
मन की शांति के लिए घर और दुकान पर ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए. इससे तनाव भी कम होता है.

इन 10 वस्तुओं का करें दान, शनिदेव बनाएँगे आपके बिगड़े काम

आज का राशिफल: सालों बाद इन दो राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी माँ की कृपा

जानें क्या है देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त, क्या करें क्या ना करें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -