तोंद छुपाने के लिए अपना सकते हैं इस तरह की जीन्स
तोंद छुपाने के लिए अपना सकते हैं इस तरह की जीन्स
Share:

जींस उन कपड़ों में से है जो स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल भी होती है, लेकिन इसके साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि बेल्ट पार्ट के ऊपर यह टमी को हाइलाइट कर देती है. आजकल हर कोई जीन्स पहनता और यही सभी की प्रायोरिटी हो गई है. इसमें जिनका स्लिम फिगर है उन्हें तो इससे कोई परेशानी नहीं आती लेकिन तोंद वाली महिलाओं को यह परेशान कर देता है. लेकिन अगर अपनी तोंद को छुपाना चाहती हैं तो कुछ इस तरह की जीन्स को कैरी कर सकते हैं.

फ्लेयर्ड जींस 
बूट कट जींस मोटे मिडसेक्शन के साथ पूरी बॉडी के लुक को बैलेंस करती है. इसी तरह फ्लेयर जींस भी घुटनों से लेकर ऐंकल तक फ्लेयर में रहती है इससे टमी हाइलाइट नहीं होती. इस स्टाइल के साथ जींस ऐसी लें जो थोड़ी सी स्ट्रेचेबल हो. 

टमी टक जींस 
टमी टक जींस की खासियत यह है कि इसका ऊपरी हिस्सा टमी तक आता है. इससे टमी फैट को छिपाने में मदद मिलती है. हालांकि जींस को खरीदने के दौरान इस बात का ख्याल जरूर रखें कि फैब्रिक कंफर्टेबल हो और उसका ऊपरी हिस्सा आपकी टमी पर कुछ ज्यादा ही टाइट न हो. 

हाई वेस्ट जींस 
इस तरह की जींस उन लोगों के लिए बढ़िया है जो तोंद को छिपाना चाहते हैं. जैसा ही नाम ही बताता है कि यह जींस वेस्ट के ऊपर हिस्से तक रहती है ऐसे में टमी दब जाएगी. वैसे इसके साथ आप हाई वेस्ट पैंटी पहनें तो लुक और भी बेहतर हो जाएगा. 

ड्राई स्किन के लिए अलग होती है मेकअप टिप्स

बेसन और दूध से पाएं तैलीय त्वचा से छुटकारा

हेयर रिबॉन्डिंग के बालों का ऐसे रखें ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -