MP: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, हुई मौत
MP: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, हुई मौत
Share:

खरगोन: मध्य प्रदेश में दिन पर दिन हादसे हो रहे हैं। अब हाल ही में जो हादसा हुआ है वह खरगोन जिले के चिड़ियाभड़क पिकनिक स्थल पर हुआ है। जी दरअसल यहां जन्मदिन मनाने गये दो युवकों की चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है इस मामले में जांच बलवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी शंकर सिंह मुजाल्दे ने की है। उनका कहना है कि, 'यह घटना शनिवार शाम को खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर चिड़ियाभड़क पिकनिक स्थल में हुई।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'मृतकों की पहचान नितिन केदारे (21) एवं दीपक बोबडे (22) के रूप में की गई है और ये दोनों इंदौर के रहने वाले थे।' वही मुजाल्दे ने यह भी बताया कि, 'नितिन अपना जन्मदिन मनाने के लिए सात अन्य दोस्तों के साथ इंदौर से पिकनिक स्थल आया था। नदी में नहाने के दौरान नितिन एवं दीपक गहरे पानी में चले गये और तेज बहाव में बह गये, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।'

इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 'मौके पर पहुंचे गोताखोरो ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला और बाद में पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया।' थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

आने वाले सप्ताह में इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट

बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे तेजस्वी यादव, कल भी रहेगा जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -