नोटबंदी से अब तक नहीं उभर पाया स्कूटर-मोटरसाइकि‍ल का मार्केट,
नोटबंदी से अब तक नहीं उभर पाया स्कूटर-मोटरसाइकि‍ल का मार्केट,
Share:

जैसा की आप सभी को पता है कि नोटबंदी को खत्म  हुए दो महीने बीत गए है लेकि‍न अब तक टू-व्हीलर कंपनि‍यों की सेल्स  में सुधार नहीं आया। बल्कि उल्टा कंपनि‍यों की सेल्स में गि‍रावट बढ़ रही। यही वजह से देश की टॉप टू-व्हीेलर कंपनि‍यों की सेल में रि‍वकरी नहीं आ पाई है। हीरो मोटाकॉर्प, टीवीएस मोटर्स और बजाज ऑटो की सेल फरवरी में भी नकारात्मक रही है। 

इसके अलावा, बजाज ऑटो की सेल में भी गि‍रावट आई है। फरवरी में कंपनी ने 2.73 लाख यूनि‍ट्स बेचे है और वही‍ फरवरी 2016 में कंपनी की सेल 2.72 लाख यूनि‍ट्स थी। डोमेस्टिब‍ मार्केट में कंपनी की सेल 8.43 फीसदी की गि‍रावट के साथ 1.59 लाख यूनि‍ट्स पर पहुंच गई। मोटरसाइकि‍ल की सेल में 5.85 फीसदी की कमी आई है। सिआम के अनुसार, मोटरसाइकिल की बिक्री 6.07 फीसदी घटकर 8,19,386 रही। जनवरी 2016 में यह 8,72,323 थी। पिछले महीने कुल टू-व्ही लर सेल 7.39 फीसदी गिरकर 12,62,141 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने 13,62,879 यूनिट थी।

आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि‍ फरवरी 2017 में कंपनी की सेल 5.24 लाख यूनि‍ट्स रही जबकि‍ पि‍छले साल की समान अवधि‍ में यह आंकड़ा 5.50 लाख यूनि‍ट्स था। कंपनी की सेल में सालाना आधार पर 4.8 फीसदी की गि‍रावट आई है। टीवीएस मोटर की सेल में भी गि‍रावट आई है। कंपनी ने फरवरी में 2.11 लाख यूनि‍ट्स बेचे जबकि‍‍ पि‍छले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2.19 लाख यूनि‍ट्स था। 

 

यामाहा 850 CC के साथ एडवेंचर मोटरसाइकिल बनाने के लिए कर रहा है तैयारी

मर्सिडीज़ की नई ई-क्लास को मिली 500 से अधिक बुकिंग

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -