बिहार में 10 लाख रूपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
बिहार में 10 लाख रूपए के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
Share:

बेतिया : गुरुवार को बिहार पुलिस ने पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है. जिनमे एक महिला के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दे की गिरफ्तार महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बस से कुछ लोग 10 लाख रुपये के जाली नोट लेकर जाने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैंड से जाने वाली सभी यात्री बसों में तलाशी शुरू कर दी.

इसी क्रम में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया जो नकली नोटों से भरे एक बैग को साथ लेकर जा रही थी. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि रमेश नाम का एक व्यक्ति भी इस धंधे से जुड़ा हुआ है जो मझौलिया में उसका इंतजार कर रहा है. पुलिस ने तत्काल मझौलिया पहुंचकर रमेश को भी हिरासत में ले लिया. पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार महिला की पहचान मालदा निवासी गुलेनूर के रूप में हुई है, जबकि रमेश मझौलिया का ही रहने वाला है. जाली नोटों में एक-एक हजार रुपये के आठ लाख रुपये के बराबर नोट तथा पांच-पांच सौ के दो लाख के बराबर के नोट बरामद किये गए है. पुलिस मामले की जाँच में लग गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -