पंपोर : जम्मू-कश्मीर के पंपोर में उद्यमिता विकास संस्थान के भवन में गोलीबारी होने की घटना के बाद से ही सेना वहां का जायजा ले रही थी। जब यह साफ हो गया कि भवन में आतंकी घुस गए और फायरिंग कर रहे थे। ऐसे में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर भवन को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। इसके पहले एहतियातन भवन को खाली करवा लिया गया था। सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी को मार गिराया। हालांकि इस मामले में अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार जेकेईडीआई परिसर में दाखिल हुए आतंकियों में से एक आतंकी शाम करीब 5.30 बजे हुई मुठभेड़ में मारा गया।
दरअसल आतंकी ने खिड़की से नीचे खड़े सुरक्षाबलों पर फायर किए लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी पर फायर कर दिए और आतंकी मारा गया। भवन पर राॅकेट लाॅन्चर भी दागा गया। राॅकेट लाॅन्चर और मशीनगन से हमले में आतंकी मारा गया। गौरतलब है कि भवन में आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने भवन को घेर लिया था और फिर अपनी कार्रवाई की।