जम्मू कश्मीर: सोपोर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी
जम्मू कश्मीर: सोपोर में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी
Share:

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बीते गुरुवार रात से एनकाउंटर जारी है और इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जा रहा है वारपोरा इलाके में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस का कहना है एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर एक अन्य आतंकी के साथ वारपोरा गांव के एक घर में मौजूद था। बताया जा रहा है वारपोरा में पुलिस को उनकी मौजूदगी का इनपुट मिला था और आईजीपी कश्मीर का कहना है कि, 'इस एनकाउंटर में मारा गया दहशतगर्द फयाज़ वार कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुका है। आखिरी बार उसने उत्तरी कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दिया था।'

बताया जा रहा है इस दौरान सेना की 22 आरआर, एसओजी सोपोर और सीआरपीएफ 179, 177 और 92 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने वारपोरा में घर-घर में तलाशी ली। वहीं इलाके के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को सील कर दिया। बताया जा रहा है मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया था, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने से इनकार करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, और इसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है आतंकियों के पास से मुठभेड़ के बाद हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। दूसरी तरफ कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि 'फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला जा रहा है।'

वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते सोमवार को बताया था कि, 'आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।'

महमूद के सामने गिड़गिड़ाए थे अमिताभ, अंडे बेचने से लेकर टैक्सी चलाने तक का किया काम

क्या है आज का पंचांग, यहाँ जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त

APSC घोटाले के मुख्य आरोपी राकेश पॉल को मिली जमानत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -