टीवी के डांस रियालिटी शो नच बलिए 7 जब से शुरू हुआ है तब से रोज़ किसी ना किसी कारण से चर्चा में है. और हो भी क्यों न इस बार इस शो की थीम ही थी, इस बार होगा टू मच. ताज़ा जानकारी के अनुसार सीरियल के आने वाले एपिसोड्स में एक नहीं दो जोड़ियां को शो छोड़कर, जाना पड़ेगा. ये सब हुआ है टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के कारण जिनके इमोशनल ड्रामे के कारण पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन ना किये जाने का फैसला लिया गया था.
लेकिन उसकी सज़ा इस बार जोड़ियों की भुगतनी पड़ी. पिछली हफ्ते का कोटा पूरा करने के लिए इस बार जजेज़ ने एक धमाकेदार सरप्राइज़ देते हुए इस हफ्ते दो एलिमिनेशन कर दिए. जिससे दोनों ही जोड़ियां हैरान हो गईं पर उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा. इस बार जो दो जोड़ियां निकली वो हैं जय - पूजा और सना-दीपेश. जहां जय - पूजा की केमिस्ट्री दर्शकों का ज़्यादा नहीं लुभा पाई वहीं सना दीपेश अपना एक्ट पूरा नहीं कर पाए क्योंकि परफॉर्मेंस के बीच में ही सना को चोट लग गई थी.