भोपाल में होगा दो दिनी उद्यम सम्मेलन
भोपाल में होगा दो दिनी उद्यम सम्मेलन
Share:

भोपाल : भोपाल में दो दिनों तक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसकी शुरूआत शनिवार 1 अक्टूबर से होगी। शुक्रवार को आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में बताया गया कि दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दो हजार से अधिक उद्यमी शामिल होकर विचार मंथन करेंगे। कार्यक्रम शुभारंभ पर स्टार्टअप नीति और एमएसएमई विजन का भी विमोचन होगा। सम्मेलन के दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कारों के वितरण के साथ ही अन्य कई सत्र होंगे, जिसमे मौजूद उद्यमियों द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।

इसके साथ ही आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा के अलावा अपर मुख्य सचिव वित्त एपी श्रीवास्तव, सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल आदि कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

सूक्ष्म उद्यमिता को बढ़ावा देगी उबेर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -