मंडला: शादी समारोह में हर्ष फायर की घटनाएँ जारी है. ताज़ी घटना मंडला जिले के एक गाँव की है जहाँ हर्ष फायर में दो बच्चों के घायल होने के समाचार है|
बीजाडांडी थाना क्षेत्र के भटाडोंगरिया गाँव में जयमाला के दौरान किये गये हर्ष फायर से दो बच्चे घायल हो गये. घायल प्रेमसिंह पिता धन्नू यादव (12 ) निवासी खम्हरिया और अमनदीप (7) निवासी भटाडोंगरिया बताया गया है|
पुलिस के अनुसार नारायण प्रसाद आदिवासी की बारात खम्हरिया गाँव से आई थी. जयमाला के दौरान हृदय सिंह मरावी द्वारा हर्ष फायर किया गया. 12 बोर की बंदूक से निकला फायर प्रेमसिंह की पीठ पर लगा वहीँ दूसरा छर्रा अमनदीप के होंठ को छिलता हुआ निकल गया. फिलहाल प्रेमसिंह का इलाज जबलपुर सिटी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. अमनदीप ठीक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है|
बताया जा रहा है कि हर्ष फायर करने वाला ह्रदय सिंह पडरिया ग्राम पंचायत का सचिव है, जो रिश्तेदार की बारात में गया था. शराब के नशे में बंदूक तिरछी हो गई और यह घटना हो गई|
बीजाडांडी थाना क्षेत्र के भटाडोंगरिया गाँव में जयमाला के दौरान किये गये हर्ष फायर से दो बच्चे घायल हो गये. घायल प्रेमसिंह पिता धन्नू यादव (12 ) निवासी खम्हरिया और अमनदीप (7) निवासी भटाडोंगरिया बताया गया है|
पुलिस के अनुसार नारायण प्रसाद आदिवासी की बारात खम्हरिया गाँव से आई थी. जयमाला के दौरान हृदय सिंह मरावी द्वारा हर्ष फायर किया गया. 12 बोर की बंदूक से निकला फायर प्रेमसिंह की पीठ पर लगा वहीँ दूसरा छर्रा अमनदीप के होंठ को छिलता हुआ निकल गया. फिलहाल प्रेमसिंह का इलाज जबलपुर सिटी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. अमनदीप ठीक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है|
बताया जा रहा है कि हर्ष फायर करने वाला ह्रदय सिंह पडरिया ग्राम पंचायत का सचिव है, जो रिश्तेदार की बारात में गया था. शराब के नशे में बंदूक तिरछी हो गई और यह घटना हो गई|