आज के दौर में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया साइट की बात करे तो इसमें ट्विटर एक बहुत अच्छी और लोकप्रिय सोशल साइट है. ट्विटर पर दिन भर में करोड़ो ट्वीट किए जाते है. लेकिन क्या किसी के एक ट्वीट से किसी को 31600 करोड़ नुकसान हो सकता है.
ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार को फाइनेंशियल फर्म सेलेरिटी द्वारा किए गए एक ट्वीट से. दरअसल फाइनेंशियल फर्म सेलेरिटी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया, जिसमे ट्विटर के निराशाजनक कमाई से जुड़े आंकड़े थे. फाइनेंशियल फर्म सेलेरिटी द्वारा किए गए इस ट्वीट की वजह से ट्विटर को लगभग 31600 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.
इस वजह से ट्विटर के मार्केट कैप में करीब 5 अरब डॉलर की कमी आ गई. वहीं, को-फाउंडर्स इवान विलियम्स और जैक डोरसी को संयुक्त तौर पर 75 करोड़ डॉलर्स यानी करीब 4737.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
खबर के अनुसार सेलेरिटी के ट्वीट के महज 6 सेकंड बाद टि्वटर के शेयर में तेजी से गिरावट आई. मंगलवार शाम चार बजे जब बाजार बंद हुआ तो टि्वटर के शेयर में कुल 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.