बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो की अभी फ़िलहाल बॉलीवुड के सबसे सुर्खियों में रहने वाले अभिनेताओ में शुमार है. अभिनेता अक्षय कुमार जो की अभी फ़िलहाल अपनी फिल्मो में खासा व्यस्त है. वैसे भी एक्टर अक्षय कुमार जो की अपनी फिल्म जोली एलएलबी2 में हमे जल्द ही नजर आने वाले है.
अभी हाल ही में उनकी एक देशप्रेम से ओतप्रोत फिल्म जिसका नाम 'गोल्ड' है के भी चर्चा सुनने को मिल रहे है व फिर इसके साथ ही साथ अभी वह अपनी एक और फिल्म जिसका नाम है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के भी चर्चे सुनने को मिल रहे है. अक्षय के साथ ही साथ आजकल उनकी पत्नी ट्विंकल भी चर्चाओ में बनी हुई है.
अभी हाल ही में अपनी दूसरी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ का विमोचन करने पहुंची लेखक और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का कहना है कि किसी अन्य से कहीं अधिक उनके पति को उन पर गर्व है. साथ ही ट्विंकल ने कहा की मेरी यह किताब मेरे पति अक्षय को समर्पित करती हूँ क्योंकि वह मेरे सबसे बड़े सहयोगी व प्रशंसक है.