भारत में बिकने वाले इकलौती मोपेड TVS XL100  बीएस6 में हुई लांच,कीमत जान खुश हो जाएंगे
भारत में बिकने वाले इकलौती मोपेड TVS XL100 बीएस6 में हुई लांच,कीमत जान खुश हो जाएंगे
Share:

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS अपने कई मॉडल्स को BS6 अपडेट दे चुकी है। वहीं कई मॉडल्स को कंपनी ने माइल्ड अपडेट दिया है। अब कंपनी ने TVS XL100 BS6 के साथ लांच कर दी है. TVS XL100 (Luna) भारत में बिकने वाली इकलौती मोपेड है। भारत में यह कम्फर्ट, हैवी ड्यूटी, HDiTS और HDiTS SE फॉर्मेट में उपलब्ध है। BS4 में TVS XL100 की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये है बीएस6 में कीमत का खुलासा कर दिया है। TVS XL100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट (HDiTS) की कीमत 43,804 रुपये है जो BS4 मॉडल से 3,500 रुपये ज्यादा है।। टॉप वेरियंट की कीमत 40,000 रुपये के आसपास है। बात करें TVS XL100 की खूबियों की तो इसके BS4 मॉडल में 99.7cc का इंजन दिया गया है जो 4bhp पावर और 6.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस वीकल में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जिससे यह अपने वजन से दुगना वजन उठा सकता है। नए मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन यूनिट दी जा सकती है।

कंपनी मार्किट कम्पेटिबिलिटी बनाये रखने के लिए लगातार कुछ नया अपग्रेड दे रही है और आपको बता दे भारत में बिकने वाली ये एकलौती मोपेड है जो कई वर्षो से मार्किट में जगह बनाये हुई है कंपनी लगातार अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी ने टीवीएस स्टार सिटी भी BS6 के साथ लॉन्च की थी। 2020 TVS Star City Plus बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ BS6 कंप्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 4,500 rpm पर 8.08bhp का पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि बाइक में इस्तेमाल की गई फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी इसकी फ्यूल इकनॉमी (माइलेज) को 15 फीसदी तक बढ़ाती है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन बेहतर ड्यूरेबिलिटी और मेंटीनेंस के साथ आया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने लांच किये दो दमदार स्कूटर्स , फीचर्स जान फैन बन जाएगी आप

टोयोटा की ये दो गाड़िया भारत में हुई बंद, जाने वजह

बजाज डोमिनार 400 भारत में हुई लांच , जाने आकर्षक फीचर्स और कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -