TVS का ये न्या स्कूटर  लांच, ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी
TVS का ये न्या स्कूटर लांच, ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है TVS  स्कूटर के बारे में , TVS Motor ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Ntorq 125 को अब और भी ज्यादा स्पोर्टी कर दिया है। कंपनी ने अब Ntorq 125 का रेस एडिशन बाजार में उतारा है। इसमें कई नए बदलाव किये हैं और यह मौजूदा स्टैण्डर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षित भी नजर आ रहा है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में... Ntorq 125 रेस एडिशन की कीमत 62,995 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। स्टैंडर्ड एनटॉर्क 125 के डिस्क ब्रेक वर्जन से ये करीब 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है। इसमें matte black, metallic black और metallic red कलर के ऑप्शन मिलेंगे। नए रेस एडिशन में नई LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) को शामिल किया है। इसके साथ ही इसमें हजार्ड लाइट के साथ नए बॉडी ग्राफिक्स भी देखने को मिलते हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने Ntorq 125 रेस एडिशन इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 124.79 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रॉक, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन दिया है। जोकि 7,500 rpm पर 9.25 bhp और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया है साथ ही यह एक स्पेशल रेस-इंस्पायर्ड यूजर इंटरफेस के साथ भी आता है।इस बारे में TVS Motor के कॉर्पोरेट ब्रांड, कम्यूटर मोटरसाइकिल्स के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनुरुद्ध हल्दर ने कहा, लॉन्च के बाद से, Ntorq 125 अपने जनरल Z  ग्राहकों का प्रिय स्कूटर बन गया है। सोशल मीडिया पर इस स्कूटर के प्रति बड़े पैमाने पर प्रतिकिया मिल रही हैं। ग्राहकों को कुछ अलग एक्सपीरियंस देने के लिए इसके रेस एडिशन बाजार में उतारा है। चुनिंदा शहरों में TVS NTORQ 125 रेस एडिशन के लिए ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू कर रहे हैं।

जाह्नवी कपूर ने ख़रीदा ये नयी कार, पर नंबर बटोर रहा सुर्खिया

ग्राहकों की पसंद BS4 कंपनी का ध्यान BS 6 पर , जाने

चीन के बाजार में भारत के इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने रखा कदम, नया कीर्तिमान स्थापित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -