टीवीएस का धमाकेदार नया ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन

नई दिल्ली : इंडियन टू व्हीलर कम्पनी टीवीएस ने अपने लोकप्रिय ब्रांड स्कूटी का जेस्ट 110 ‘हिमालयन हाई’ स्पेशल एडिशन लांच किया है.जिसकी दिल्ली में एक्स शो रुम कीमत 46 हजार 113 रु. रखी गई है. नई स्कूटी में डिजाइन और स्टाईल में बदलाव किये गये हैं.लेकिन इंजन पुरानी स्कूटी जैसा ही है. नई स्कूटी 600 रु. महंगी है.

इस नए लिमिटेड एडिशन में जेस्ट का इंजन यथावत रखा गया है.लेकिन कुछ कास्मेटिक बदलाव जरुर किये गये हैं.इस नई स्कूटी को नए कलर,ड्यूल टोन सीट,इंटीरियर पैनल और स्पेशल एडिशन एंबलेम के साथ उतारा गया है.

स्कूटी जेस्ट को एक ख़ास उपलब्धि यह मिली है कि समुद्र तल से 18 हजार 380 उपर खारडुंग ला तक पहुँचने पर उसका नाम इण्डिया बुक रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -