TVS Motor की सेल्स में आई गिरावट, कंपनी ने साझा किए निराशाजनक आंकड़े
TVS Motor की सेल्स में आई गिरावट, कंपनी ने साझा किए निराशाजनक आंकड़े
Share:

भारत जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने अपने सेल्स आंकड़े जारी किए है. कंपनी की सेल्स जून 2020 में 198,387 यूनिट्स की रही है. कंपनी ने जून 2019 में बेची गई 297,102 यूनिट्स के मुकाबले 33.22 फीसद की गिरावट हासिल की है.साल-दर-साल बिक्री भले ही कंपनी की कम रही है, लेकिन जून में डिस्पैच में तीन गुना वृद्धि देखी गई है, क्योंकि इस साल मई महीने में कंपनी ने 59,000 यूनिट्स ही रोल आउट की है.आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में Hero Xtreme 160R हुई लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

अपने बयान में TVS ने बताया कि लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील दिए जाने के साथ कंपनी ने घरेलू खुदरा और निर्यात दोनों में तेजी देखी है.कंपनी ने यह भी कहा कि उसे जून महीने में सप्लाई चेन में भी बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन कंपनी ने इस महीने इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रयास किए हैं।

मुंबई पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 16 हजार से अधिक वाहनों को किया जब्त

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि TVS ने जून महीने में काफी गिरावट हासिल की है. कंपनी की यह ​गिरावट 30 फीसद से अधिक है. साथ ही, कंपनी ने 191,076 टू-व्हीलर्स डिस्पैच किए हैं. जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 283,461 यूनिट्स का रहा था.घरेलू टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 36 फीसद की गिरावट के साथ 144,817 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 226,279 यूनिट्स का रहा था.मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 84,401 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2019 में यह आंकड़ा 131,331 यूनिट्स का रहा था.स्कूटर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 65,666 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष यह आंकड़ा 99,007 यूनिट्स का रहा था।

इंदौर में 98 दिनों बाद फिर सड़कों पर दौड़ी मैजिक-वैन, लेकिन यात्री नहीं मिले

जून के महीने में Hero मोटरसाइकिल की हुई बंपर ब्रिकी, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

टोयोटा : कंपनी ने जून के महीने में बेची कई यूनिट्स, कंपनी ने साझा की सेल्स रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -