नई दिल्ली : त्यौहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कम्पनियों ने नए-नए ऑफर्स देना भी शुरू कर दिए है. और अब इन ऑफर्स की दौड़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पीछे नहीं है. जी हाँ, मामले में आपको बता दे कि नवरात्री को देखते हुए TVS के द्वारा भी अपनी बाइक को नए अवतार में फिर से सामने लाया गया है. बताया जा रहा है कि TVS के द्वारा हाल ही में टीवीएस स्टार सिटीप्लस बाइक का नया वेरिएंट लांच किया गया है और इसे TVS Star+ Gold Edition नाम दिया गया है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि कम्पनी के द्वारा इस वैरिएंट को 48,934 रूपये की कीमत पर बाजार में लाया जा रहा है.
आपको इस मामले में आगे बता दे कि कम्पनी के द्वारा इस नए वैरिएंट को नया लुक दिया गया है, और साथ ही व्हाइट कलर के साथ गोल्ड ग्राफ़िक्स का यूज़ किया गया है. टयूबलैस टायर, अंडरसीट यूएसबी चार्जिग प्रोविजन, रेड स्टीचिंग के साथ डयूल टेक्सचर्ड सीट, बैज कलर्ड साइड कवर, रेड कलर्ड शॉकर्स, गोल्ड अलॉय व्हील्स और फेयरिंग पर गोल्ड 3D लोगो भी इस बाइक के फीचर में ही शामिल है. गाड़ी में वहीँ 109.7cc का इंजन लगाया गया है जोकि 8.3 PS के पावर के साथ ही 8.7 NM का टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही कम्पनी का यह कहना है कि यह इंजन 85 किमी प्रति लीटर का एवरेज देने में भी सक्षम है.