टीवी पर दिखाने के लिए सेंसर की बजाय ट्रिब्यूनल से पास हुई ‘उड़ता पंजाब’
टीवी पर दिखाने के लिए सेंसर की बजाय ट्रिब्यूनल से पास हुई ‘उड़ता पंजाब’
Share:

पंजाब में नशे के आदी युवाओं के आसपास बुनी गई फिल्म उड़ता पंजाब अब टेलीविजन पर दिखाए जाने के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। अनुराग कश्यप की इस फिल्म में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट नजर आई थी। बता दें, उड़ता पंजाब को निर्माताओं ने फिल्म को सेंसर की बजाय ट्रिब्यूनल से पास करवा लिया है।

इस फिल्म में पंजाब में नशे की बढ़ती प्रवृति पर कटाक्ष किया था। जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। गौरतलब है कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सेंसर प्रमुख पहलाज निहलानी के साथ सीधी जंग छेड़ दी थी। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा। जिसके बाद फिल्म को अदालत के जरिये रिलीज़ की अनुमति मिली। 

अब ख़बर है कि टेलीविजन पर टेलीकॉस्ट करने के लिए अब उड़ता पंजाब को फिल्म सर्टिफिकेट अपीलेट ट्रिब्यूनल से पास करवा लिया गया है। ट्रिब्यूनल ने छोटे परदे पर नहीं दिखाए जाने लायक दृश्यों को काट कर यू / ए सर्टिफिकेट दिया है जिसमें सेंसर बोर्ड के बताये गए कट्स शामिल नहीं हैं। 

यही वजह है कि सेंसर बोर्ड में खलबली मच गई है। दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर सारी फिल्मों को ट्रिब्यूनल से ही पास करवाना है तो सेंसर को भी भंग कर देना चाहिए।  

किड्स च्वाइस अवॉर्ड 2016 में परफॉर्म करेंगी ‘नागिन’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -