'देवों के देव...महादेव' की पार्वती कर रही है अपना हॉलिडे एन्जॉय.......

टेलीविजन के मशहूर धार्मिक शो 'देवों के देव...महादेव' में पार्वती का किरदार निभा चुकीं सोनारिका भदौरिया जिसने बारे में अब सुनने में आ रहा है की वे अब साऊथ की फिल्मों में अपनी एंट्री करने वाली है तथा अब वह साउथ की अभिनेत्री बन चुकी हैं।

उन्होंने पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई 'Jadoogadu' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस साल उनकी एक फिल्म 'Speedunnodu' रिलीज हो चुकी है और दूसरी फिल्म 'Eedo Rakam Aado Rakam' भी रिलीज हो चुकी है।  
 
तथा सुनने में आ रहा है की अभी हाल फ़िलहाल खूबसूरत अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया इन दिनों बीच वेकेशन मनाने में बिजी हैं। सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर येलो बिकिनी पहने फोटो पोस्ट की है। हालांकि, उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वे कहां छुट्टियां बिता रही हैं।  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -