हल्दी है हल गुरु से जुडी समस्यायों का

हल्दी खाने का स्वाद तो बढ़ाती है, साथ ही हर मंगल काम की शोभा होती है. हल्दी का पीला रंग उसे बृहस्पति से जोड़ता है. ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हल्दी के प्रयोग से ग्रहों की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. हल्दी खासतौर पर बृहस्पति से जुड़ी हर समस्या का समाधान कर सकती है. हल्दी कई रंगों की होती है. यह पीले, नारंगी और काले रंग की होती है. रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध होता है.

1- पीली हल्दी का संबंध बृहस्पति से है.

2- नारंगी हल्दी मंगल से और काली हल्दी शनि ग्रह से संबंध रखती है.

3- ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है.

हल्दी से होने वाले लाभ

1- जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्पित करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

2- हल्दी की माला से मंत्र जाप इंसान को बुद्धिमान और ज्ञानी बनाता है.

3- यह पीले पुखराज की तरह काम करता है. इससे बृहस्पति को मजबूत होता है.

कैसे करे शिवजी का दूध से अभिषेक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -