हल्दी बेसन और दूध से मिलता है असली निखार
हल्दी बेसन और दूध से मिलता है असली निखार
Share:

आपके घर पर ही है आपकी खूबसूरती का सामान है जिसका आप आसानी से उपयोग करके चहरे पर निखार ला सकते है. इसके लिए आपको तीन चीज़ो का इस्तेमाल करना होगा ये तीन चीज़ हल्दी, दूध और बेसन. हल्दी इसलिए क्योकि हल्दी में एक योगिक होता है. जिसका नाम करक्यूमिन है. जो आपके चहरे पर सुरक्षा कवच बनाता और पिम्पस धब्बे को मिटाता है. इसी प्रकार बेसन उदासी भरे चहरे पर रौनक लोटता है, और दूध आपकी स्किन को निखरता है.

इस प्रकार इसका मिश्रण तैयार करे .

1. प्याले में दूध लेकर उसमे बेसन और एक चम्मच हल्दी मिलाये. 

2. अब तीनो को अच्छी तरह से मिला ले पतला न होने दे. 

3. पुरे चहरे पर लगाये बस आँखों के ऊपरी और निचले भाग को छोड़ दे .

4. इसको आप गर्दन घुटने और कोहनी पर भी लगा सक्तये हो. 

5. बाद में आप इसे हल्का सा गर्म पानी के साथ धोये.

6. आप हर हफ्ते या दो हफ्ते के अंदर करते रहे. 

7. याद रखे घर से बहार जाते समय सनस्क्रीन अवश्य लगा ले. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -