चीते की रफ़्तार से तेज है बैटमैन की ये धाकड़ कार
चीते की रफ़्तार से तेज है बैटमैन की ये धाकड़ कार
Share:

मूवी की जबरदस्त कार यक़ीनन हकीकत में पायी जाती है जी हाँ आपको बैटमैन की वो शानदार बुलेटप्रूफ कार तो याद होगी जिसपर गोले बारूद का कोई असर नहीं होता था। ज्यादातर लोगों को ये कार कल्पना लगती है लेकिन ये कार असलियत में मौजूद है जिसे टंबलर कहा जाता है। इस कार को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया था ये हकीकत में भी वैसी ही है और इसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर बैटमैन की इस कार की खासियत क्या है।

इसके फीचर्स की अगर बात करे तो बैटमैन की इस धाकड़ कार में 5.7 लीटर का GM इंजन लगाया गया है जो 500 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ये कार महज 5.6 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। जब ये कार अपनी फुल स्पीड में होती है तो इसका अगला सस्पेंशन आगे की तरफ से उठ जाता है। वहीं इसके पिछले टायर्स सड़क पर चिपक कर चलते हैं जिससे ये कार स्टेबल बनी रहती है। इस कार में दो इंजन दिए गए हैं। इस कार की टॉप स्पीड 160 mph (257 kmh) है।

वही  सड़क में लेकर अगर आप इसे उतरते है तो डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लम्बाई 15 feet (4.57 m), चौड़ाई 9 फुट और 4 इंच (2.84 m) है। अगर बात करें इस कार के भार की तो ये 2.5 टन है। इस कार में 44 इंच की ऊंचाई वाले सुपर स्वैम्पर टायर लगे हुए हैं जो टाइटेनियम एक्सेल से जुड़े होते हैं।

टाटा ने Tiago Wizz का नया एडिशन किया लांच, जाने फीचर्स और कीमत

ग्राहकों को लुभाने हीरो Motocorp दे रहा आकर्षक ऑफर्स

Tata अपनी पहली इलेक्ट्रिक लांच करेगी, जाने फीचर्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -