कश्मीर में स्थित ट्यूलिप गार्डन में कश्मीर टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष मार्च-अप्रैल में ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में देश-विदेश से लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है. ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. यह पूरा आयोजन करीब एक माह तक संचालित होता है. इस ट्यूलिप फेस्टिवल में ट्यूलिप गार्डन में कई तरह की प्रजाति के फूल देखने को मिलते है. इस बार 25 मार्च 2018 से 15 अप्रैल के मध्य ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के ज़बरवान पर्वतमाला में लगभग 12 हेक्टेयर में फैला बटैनिकल गार्डन है. इस बार ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस बार ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख से भी अधिक ट्यूलिप लगाए गए है. ट्यूलिप गार्डन को इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन के नाम से भी जाना जाता है. कश्मीर में ट्यूलिप गार्डन की स्थापना आज से 10 साल पूर्व साल 2008 में की गई थी.
भारत में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल नीदरलैंड के लिए भी काफी ख़ास है. आपको बता दे कि ट्यूलिप नीदरलैंड का राष्ट्रीय फूल हैं. साल भर ट्यूलिप गार्डन के रखरखाव की जाती है, ट्यूलिप फेस्टिवल के लिए 10 माह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. इसे 1 माह के लिए खोला जाता हैं, बाद में इसे बंद कर अगले साल के फेस्टिवल के लिए इसकी तैयारियां की जाती हैं.
ट्यूलिप फेस्टिवल से जुड़ी कुछ ख़ास बातें...
- इस बार ट्यूलिप फेस्टिवल के लिए ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख से भी अधिक ट्यूलिप लगाए गए है.
- कश्मीर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 3 लेवल पर बना हुआ है.
- कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन अपने में 46 प्रकार के ट्यूलिप्स का घर है.
- ट्यूलिप फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों सैलानी आते है.
- ट्यूलिप फेस्टिवल में यहां पर 46 प्रकार के ट्यूलिप के पौधे पाए जाते हैं.
कश्मीर की वादियों में चार-चाँद लगाता है ये ट्यूलिप गार्डन
25 मार्च से शुरू होगा ट्यूलिप का दीदार, ये हैं दुनिया के 6 मशहूर ट्यूलिप फेस्टिवल
Tulip Festival : ट्यूलिप गार्डन के नाम से भी जाना जाता है कश्मीर