गर्भपात करने वाले क्लीनिक को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा एलान

गर्भपात करने वाले क्लीनिक को लेकर ट्रंप ने किया बड़ा एलान
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कर दी है कि वे गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं को माफ़ कर सकते है। इन काम करने वालों को गर्भपात क्लीनिक के प्रवेश द्वारों को अवरुद्ध करने के दोषी भी पाए गए है। ट्रंप ने इस बारें में बोला है कि गर्भपात रोधी काम करने वालों की माफी के आदेश पर हस्ताक्षर करना एक बड़ा सम्मान है। ट्रंप ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि उन पर मुकदमा नहीं किसी भी तरह से नहीं चलाया जाएगा। जिन लोगों को पूरी तरह से माफ़ कर दिया गया है, उनमें उन लोगों का भी नाम जुड़ चुका है, जो अक्टूबर 2020 में वॉशिंगटन में एक क्लीनिक पर अटैक और नाकेबंदी भी करना शामिल हो चुका है। 

गर्भपात विरोधीयों पर लगे थे कई तरह के इल्जाम: खबरों का कहना है कि गर्भपात क्लीनिक की नाकेबंदी का नेतृत्व करने वाली लॉरेन हैंडी को भी ट्रंप ने उन्हें माफ़ कर दिया है। हैंडी को 5 वर्ष जेल की सजा दे दी गई थी। हैंडी पर इल्जाम थे कि जब उन्होंने क्लीनिक पर अटैक किया तो उस बीच एक नर्स को गहरी चोट लग गई थी। एक व्यक्ति को भी धक्का दे डाला और गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं ने एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान पूरी तरह से घेर लिया गया था। ट्रंप ने हैंडी के साथ ही उनके साथ 9 अन्य लोगों को भी माफ करने का निर्णय कर लिया था। इससे पहले ट्रंप कैपिटल हिल दंगे के दोषियों को भी माफ़ी दे दी।

अमेरिका में गर्भपात क्लीनिक्स को लेकर छिड़ा विवाद: खबरों का कहना है कि गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को माफ करने की मांग भी की थी। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि अमेरिका में क्लीनिक प्रवेश अधिनियम नामक एक नियम है। इस कानून को गर्भपात क्लीनिकों को अवरोध और धमकियों से बचाने के लिए ही बनाया गया था। वर्ष 1994 में गर्भपात क्लीनिक्स का विरोध और नाकेबंदी की वजह से हादसे तेजी से बढ़ते जा रहे है। इसी बीच एक डॉक्टर का क़त्ल भी कर दिया गया था। उस बीच यह कानून पारित भी कर दिया है। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के बीच ही गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं को सजा देने के निर्णय की निंदा भी की गई थी और ऐसे संकेत दिए थे कि वे सत्ता में लौटे तो गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं की सजा माफ कर सकते है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -