नई Scrambler 1200 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट
नई Scrambler 1200 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट
Share:

हाल ही मे Triumph Scrambler 1200 2019 की लॉन्च की तारीखें सामने आ गई हैं. भारतीय बाजार में Triumph Motorcycles India अपनी ऑफ रोड बाइक Triumph Scrambler 1200 को  23 मई 2019 को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री अक्टूबर 2018 से ही शुरू हो चुकी है. ब्रिटिश निर्माता अपनी अपनी नई Scrambler 1200 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. ग्लोबली Triumph Scrambler 1200 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनमें XC और XE शामिल है, लेकिन कंपनी ने भारत में केवल XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया है. Scrambler 1200 को पूरी तरह से एडवेंचर बाइक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन नए लेवल पर यह राइडर्स के ऑफ-रोड अनुभव को एक ले जाती है.

Honda Activa 125 से TVS Ntorq 125 कितनी है अलग, जानिए तुलना

कंपनी ने पावर के लिए Scrambler 1200 2019 में Triumph Thruxton R जैसा ही 1200 सीसी का इंजन दिया जाएगा. हालांकि, इस बाइक में ज्यादा पावर और लोवर टॉर्क मिलता है. इसमें लगा 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन 7,400 आरपीएम पर 89 bhp की पावर और 3,950 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से इसका इंजन कल्च असिस्ट के साथ लैस होगा.

Hero Pleasure 2019 होगी शानदार, ये है लॉन्च डेट्

Scrambler 1200 XC में बीते दिनो भारत में लॉन्च हुई है जिसमे 200 मिलीमीटक का फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है. 2019 Triumph Scrambler 1200 में कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं. इनमें राइड-बाई-वायर, क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप, अंडर सीट मोबाइल स्टोरेज के साथ USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, सिंगल-बटन क्रूज और टॉर्क असिस्ट कल्च शामिल है. नई Scrambler 1200 पांच राइडिंग मोड्स के साथ आएगी. इनमें Road, Rain, Sport, Off-Road और Rider-Configurable मोड शामिल हैं. इसके फीचर्स की बात करें, तो Scrambler 1200 फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आएगा. जिसमें GoPro कंट्रोल सिस्टम इंटीग्रेटेड होगा.Triumph अपनी 2019 Scrambler 1200 को 11 से 12 लाख की एक्स शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.

अपनायें ये तरीके, बाइक देगी शानदार माइलेज

Suzuki Gixxer SF से Hero Xtreme कितनी है दमदार, ये है स्पेसिफिकेशन

Bajaj Dominar 400 हुई महंगी या नहीं, ये है सच्चाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -