त्रिसा और गायत्री को आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मिली हार
त्रिसा और गायत्री को आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में मिली हार
Share:

इंडिया की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी निरंतर दूसरे वर्ष आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ गया है। इंडियन जोड़ी को दुनिया की 20वें नंबर की कोरियाई जोड़ी बाएक ना हा और ली सो ही ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21.10, 21.10 से मात दी है। 

गायत्री के पिता पुलेला गोपीचंद को अंतिम बार 2001 में आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले इंडियन थे। उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में यह खिताब अपने नाम कर लाया था। 19 वर्ष की त्रिसा और 20 साल की गायत्री के पास फाइनल्स में पहुंचने का बड़ा मौका था लेकिन वे सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके। उनके सामने कोरिया की कठिन जोड़ी थे इसमें से ली ने दो बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता हुआ है। 

इंडियन जोड़ी अच्छी शुरूआत करने में नाकाम रही और शुरू ही में 0.4 से पिछड़ चुकी है। अपनी लंबी रेलियों से कोरियाई जोड़ी ने दबाव बनाए रखा और 11.5 की बढ़त भी बना चुकी है। इंडियन जोड़ी ने कुछ अंक बनाकर स्कोर 9.13 किया लेकिन इसके उपरांत से मुकाबला एकतरफा होता चला गया। दूसरे गेम में उन्होंने 11.2 की मजबूत बढ़त से ही शुरूआत की। भारतीयों ने कई गलतियां की इसका उन्होंने लाभ भी उठाया और गेम तथा मैच अपने नाम कर चुके है। 

क्रिकेट जगत से आई दुखद खबर, इस क्रिकेटर की 2 वर्षीय बच्ची ने दुनिया को कहा अलविदा

Ind Vs Aus: रोहित शर्मा आए तो कौन जाएगा बाहर ? सूर्या और ईशान किशन पर लटकी तलवार

'अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते लोग, तो..', ये क्या बोले हरभजन सिंह ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -