त्रिपुरा में दो BSF जवानों को हुआ कोरोना, सीएम बिप्लब कुमार देब ने की पुष्टि
त्रिपुरा में दो BSF जवानों को हुआ कोरोना, सीएम बिप्लब कुमार देब ने की पुष्टि
Share:

अगरतला: त्रिपुरा में अंबासा सीमा सुरक्षा बल (BSF) यूनिट के दो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को इस सम्बन्ध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 4 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो लोग ठीक हो गए हैं. अब केवल दो कोरोना पॉजिटिव केस बचे हैं.

इससे पहले बिप्लव कुमार देव ने कहा था कि राज्य सरकार लॉकडाउन को निकट भविष्य में खोलने के बारे में विचार नहीं कर रही है लेकिन चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों में छूट दिए जाने के विकल्पों पर गौर करेगी. उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद तत्काल अंतरराज्यीय बस, ट्रेन या विमान सेवा आरम्भ करना मुमकिन नहीं है. राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी ऑल पार्टी मीटिंग के बाद देव ने बुधवार शाम कहा था कि, 'हमें लॉकडाउन समाप्त करने का कोई तरीका नहीं मिला क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए यही एकमात्र उपाय है.'

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें लॉकडाउन जारी रखना होगा और हम चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों को ख़त्म करेंगे.' देव ने कहा था, ‘तीन मई के बाद अंतरराज्यीय बस, ट्रेन या विमान सेवा शुरू करना संभव नहीं है. लोगों को लॉकडाउन स्वीकार करना होगा. राज्य में सभी सियासी दलों को राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया गया है.’ 

ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिली आने-जाने की छूट, पेट्रोल-डीजल के दाम जानना हुआ जरुरी

लॉकडाउन : इस जोन में आसानी से करवा पाएंगे हेयर कट

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, वैक्‍सीन आने तक करना होगा यह काम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -